स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतभूमि पर ऐसे कई नायक पैदा हुए जिन्होंने इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों से लिखवाया. एक छोटी सी आवाज को नारा बनने में देर नहीं लगती बस दम उस आवाज को उठाने वाले में होना चाहिए और इसकी जीती जागती मिसाल थे बिरसा मुंडा. बिरसा मुंडा ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई.
अपने कार्यों और आंदोलन की वजह से बिहार और झारखंड में लोग बिरसा मुंडा को भगवान की तरह पूजते हैं. बिरसा मुण्डा ने ब्रिटिश शासन, जनजातियों पर अत्याचार करनेवाले जमींदारों के खिलाफ संघर्ष किया. बिरसा मुण्डा ने अपनी सुधारवादी प्रक्रिया के तहत सामाजिक जीवन में एक आदर्श प्रस्तुत किया. उन्होंने नैतिक आचरण की शुद्धता, आत्म-सुधार और एकेश्वरवाद का उपदेश दिया. उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के अस्तित्व को अस्वीकारते हुए अपने अनुयायियों को सरकार को लगान न देने का आदेश दिया था.
बिरसा मुंडा का जन्म 1875 में झारखंड के उलिहातु, में हुआ था. साल्गा गांव में प्रारंभिक पढ़ाई के बाद वे चाईबासा इंग्लिश मिडिल स्कूल में पढने आए. सुगना मुंडा और करमी हातू के पुत्र बिरसा मुंडा के मन में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बचपन से ही विद्रोह था. बचपन में बिरसा एक बेहद चंचल बालक थे. बचपन का अधिकतर समय उन्होंने अखाड़े में बिताया. हालांकि गरीबी की वजह से उन्हें रोजगार के लिए समय-समय पर अपना घर बदलना पड़ा.
इसी भूख की दौड़ ने ही उन्हें स्कूल की राह दिखाई चाईबासा में बिताए चार सालों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर गहरा असर डाला. इसाई पादरी के साथ उनका यही पहला संघर्ष हुआ. मिशन स्कूल में उनकी चोटी कटाने की वजह के कारण उन्होने मिशन स्कूल छोड़ दिया.
1895 तक बिरसा मुंडा एक सफल नेता के रुप में उभरने लगे जो लोगों में जागरुकता फैलाना चाहते थे. 1894 में आए अकाल के दौरान बिरसा मुंडा ने अपने मुंडा समुदाय और अन्य लोगों के लिए अंग्रेजों से लगान माफी की मांग के लिए आंदोलन किया.
1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और हजारीबाग केन्द्रीय कारागार में दो साल के कारावास की सजा दी गयी. लेकिन बिरसा और उनके शिष्यों ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करने की ठान रखी थी और यही कारण रहा कि अपने जीवन काल में ही उन्हें एक महापुरुष का दर्जा मिला. उन्हें उस इलाके के लोग “धरती आबा’ के नाम से पुकारा और पूजा करते थे. उनके प्रभाव की वृद्धि के बाद पूरे इलाके के मुंडाओं में संगठित होने की चेतना जागी.
1897 से 1900 के बीच मुंडाओं और अंग्रेज सिपाहियों के बीच युद्ध होते रहे और बिरसा और उसके चाहने वाले लोगों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया. अगस्त 1897 में बिरसा और उसके चार सौ सिपाहियों ने तीर कमानों से लैस होकर खूंटी थाने पर धावा बोला. 1898 में तांगा नदी के किनारे मुंडाओं की भिड़ंत अंग्रेज सेनाओं से हुई जिसमें पहले तो अंग्रेजी सेना हार गयी लेकिन बाद में इसके बदले उस इलाके के बहुत से जनजाति नेताओं की गिरफ़्तारियां हुईं.
जनवरी 1900 में जहाँ बिरसा अपनी जनसभा संबोधित कर रहे थे, डोमबारी पहाड़ी पर एक और संघर्ष हुआ था, जिसमें बहुत सी महिलाये और बच्चे मारे गये थे. बाद में बिरसा के कुछ शिष्यों की गिरफ़्तारी भी हुई थी. अंत में स्वयं बिरसा 3 फरवरी, 1900 को चक्रधरपुर में गिरफ़्तार हुए. बिरसा ने संदिग्ध अवस्था में अपनी अंतिम सांसें 9 जून, 1900 को रांची कारागर में ली.
यह साल स्वतंत्रता का अमृत महोत्सवी काल है. भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष और बलिदान करने वाले वीरोंका स्मरण करना हमारा कर्तव्य है. जिन क्रन्तिकरियोने देश के लिए बलिदान दिया ऐसे क्रान्तिकारियों की मालिका में भगवान बिरसा मुंडा यह नाम आज भी श्रद्धा और गौरव के साथ लिया जाता है.
भारत सरकारने 15 नवम्बर यह दिवस जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने क निर्णय लिया है. आइये सम्पूर्ण देश भगवान बिरसा मुंडा के साथ साथ सभी ज्ञात अज्ञात जनजाति जनजाति महापुरुषों का स्मरण कर उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करे.