बस्तर में फोर्स को मिली बड़ी सफलता : 14 माओवादी हुए ढेर, एके-47 जैसे हथियार बरामद

नारायणपुर जिला पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, जिसमें फोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं। खबर लिखते तक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने इस मुठभेड़ में अभी तक 14 माओवादियों को मार गिराया है।

The Narrative World    04-Oct-2024   
Total Views |

Representative Image

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के सबसे बड़े गढ़ में फोर्स को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले से आ रही खबर के अनुसार सुरक्षाबलों ने आज 4 अक्टूबर, शुक्रवार को 14 माओवादियों को ढेर कर दिया है।


फोर्स को यह सफलता नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती जंगलों में मिली है, जहां ऑपरेशन अभी भी जारी है। फोर्स के इस एनकाउंटर में माओवादियों को बड़ा झटका लगा है, और माओवादी संगठन को इस मुठभेड़ में भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।


नारायणपुर जिला पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, जिसमें फोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं। खबर लिखते तक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने इस मुठभेड़ में अभी तक 14 माओवादियों को मार गिराया है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवानों का ऑपरेशन अभी भी जारी है, एवं मुठभेड़ स्थल में सर्चिंग भी की जा रही है। अभी तक जवानों ने मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।


पुलिस ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद दोनों जिलों के पुलिस बल के साथ संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया। उन्होंने बताया कि फोर्स के जवान जब शुक्रवार दोपहर जंगल के भीतरी क्षेत्र में पहुँचे, तभी माओवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।


माओवादियों के द्वारा किए जा रहे फायरिंग का जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद माओवादी हमेशा की तरह जंगल की आड़ लेकर भागने की फिराक में थे, लेकिन फोर्स ने उन्हें घेरते हुए पहले तो बैकफुट पर लाया, और फिर मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।


इस खबर को लिखे जाने तक फोर्स का ऑपरेशन जारी है।