बिग ब्रेकिंग : अबूझमाड़ में 8 माओवादी आतंकी ढेर, फोर्स का ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने माओवादी आतंकियों को एक और बड़ा झटका दिया है। सुरक्षाकर्मियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में 8 माओवादियों को ढेर किया है। सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन के इस अभियान को कुतुल, फरसबेड़ा एवं कोड़तामेटा के क्षेत्र में चला रहे हैं, जहां उन्होंने दो दिनों से माओवादियों को घेर रखा है।

The Narrative World    15-Jun-2024   
Total Views |

Representative Image
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के द्वारा माओवादियों के विरुद्ध लगातार ककाड़ी कार्रवाई की जा रही है
, जिसका परिणाम यह है कि हर थोड़े दिनों के अंतराल में माओवादियों के हो रहे मुठभेड़ों में फोर्स को सफलता मिल रही है, वहीं नक्सली ढेर हो रहे हैं।


फोर्स को मिल रही सफलताओं एवं आक्रामक अभियानों ने घबराएं माओवादी आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं, वहीं इन अभियानों के दौरान नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। इन्हीं अभियानों के क्रम में माओवादियों के विरुद्ध फोर्स को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।


छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने माओवादी आतंकियों को एक और बड़ा झटका दिया है। सुरक्षाकर्मियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में 8 माओवादियों को ढेर किया है। सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन के इस अभियान को कुतुल, फरसबेड़ा एवं कोड़तामेटा के क्षेत्र में चला रहे हैं, जहां उन्होंने दो दिनों से माओवादियों को घेर रखा है।


इस ऑपरेशन के लिए नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम एवं एसटीएफ और आईटीबीपी के जवानों को शामिल किया गया है, जो दो दिनों से माओवादियों का मुकाबला कर रहे हैं।


अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इस घटना को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं आई है, हालांकि कुछ जानकारियों की पुष्टि नारायणपुर के जिला पुलिस अधीक्षक ने की है।


7 जून को ढेर हुए थे 6 माओवादी


वर्तमान में चल रही मुठभेड़ से पहले 7 जून को नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्सलियों एवं फोर्स के भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 6 माओवादी ढेर हुए थे। 7 जून की देर रात माओवादियों के स्नाइपर टीम के कमाण्डर को भी फोर्स ने मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के सर पर 46 लाख रुपये का इनाम घोषित था।


मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए थे। पुलिस ने बताया था कि पूर्वी बस्तर डिवीजन में माओवादियों के कंपनी नम्बर 6 समेत बयानार एवं अमदई एरिया कमेटी के ऊपर अब तक का सबसे कड़ा प्रहार था।


6 माह में 125 से अधिक माओवादी ढेर


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ से माओवाद की काली छाया जल्द ही दूर होगी। इसी का नतीजा है कि इस वर्ष 13 जून तक ही प्रदेश में फोर्स ने 128 माओवादियों को मार गिराया है। वहीं इस दौरान 503 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं और 437 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।


सरकार भी यह कह रही है कि बीते ढाई दशक तक आतंक के सायें में रहे जगरगुंडा, अरनपुर, बेदरे, सिलगेर, चिंतलनार, ताड़मेटला एवं तर्रेम जैसे क्षेत्रों की भी तस्वीर अब बदलने लगी है।