जंगल के माओवादियों से लेकर अर्बन नक्सलियों तक : "सब डरे हुए हैं"

इन अर्बन नक्सल समूहों ने जिस तरह सलवा जुडूम और ऑपरेशन ग्रीन हंट को बंद करवाया था, और नक्सलियों को "फ्री हैंड" दिलवाया था, ठीक वैसा ही अभी भी करना चाह रहे हैं, लेकिन अब यह सम्भव होता नहीं दिख रहा है।

The Narrative World    26-Mar-2025   
Total Views |

Representative Image
बीजापुर में हुई मुठभेड़ में
26 माओवादियों के मारे जाने के बाद फोर्स को घटनास्थल से एक पत्र मिला है। यह पत्र नक्सल आतंकी मोटू ने एक अन्य नक्सल आतंकी कमांडर मनकी को लिखा है। पत्र गोंडी बोली में लिखा गया है, जो बड़ा दिलचस्प है। दिलचस्प इसलिए कि आज तक माओवादी जिन स्थानों पर खुलेआम घूमते थे, अब उन्हें वहां डर लगने लगा है।


जिन गांवों में माओवादी अपनी तथाकथित 'माओवादी सरकार' चलाते थे, अब वहां उनके छिपने के लिए भी जगह नहीं है। जिन क्षेत्रों के ग्रामीणों पर माओवादी हथियारों के दम पर भय का दबाव बनाते थे, अब उन सभी जगहों से माओवादी भाग रहे हैं। इसीलिए यह पत्र दिलचस्प है।


दो पन्नों के इस पत्र में माओवादी आतंकी मोटू का कहना है कि नक्सलियों के लिए अब सुरक्षित तरीके से कहीं भी ठहर पाना मुश्किल हो चला है। गौरतलब है कि जिन स्थानों में हाल ही में मुठभेड़ भी हुई है, उन्हें भी माओवादियों ने अपने लिए असुरक्षित बताया है।


Representative Image

नक्सल आतंकी मोटू ने इस पत्र में बोडका, गमपुर, डोडीतुमनार और तोड़का जैसे क्षेत्र के जंगल को भी अपने लिए असुरक्षित बताया है। पत्र में नक्सल आतंकी का कहना है कि फोर्स के बढ़ते दबाव के कारण सभी साथी नक्सली दहशत में जी रहे हैं।


“नक्सलियों के इस पत्र से यह तो स्पष्ट हो रहा है कि सुरक्षा बल अपने प्रयास में सफल हो रही है, जिसके चलते अब नक्सलियों को जंगलों से भागना पड़ रहा है। यही कारण है कि नक्सली अब फोर्स के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार का विरोध कर रहे हैं। वहीं इस पत्र ने इस बात की भी पुष्टि की है कि बीजापुर के अंदरूनी जंगल नक्सलियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह थे, जहां अब फोर्स पहुँच चुकी है।”


यदि आपने हाल-फिलहाल में द नैरेटिव की रिपोर्ट पढ़ी होगी, तो आपको यह पता होगा कि कैसे दिल्ली में बैठकर कुछ 'स्वघोषित बुद्धिजीवी' बस्तर में ऑपरेशन कगार को रोकने की बात कर रहे हैं। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में बैठकर नक्सलियों के लिए ढाल बनने वाले लोगों ने कहा कि बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन रुकने चाहिए।


Representative Image

संदिग्ध नक्सल समर्थक एवं आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता सोनी सोरी ने तो बस्तर में फोर्स के कैंप लगाए जाने का भी विरोध कर दिया। लेकिन अभी माओवादियों के मिले पत्र से यह दिखता है कि कैसे फोर्स के कैंप लगने से माओवादी अब जंगल से भाग रहे हैं, उनके सुरक्षित ठिकाने अब खत्म हो रहे हैं।


गौरतलब है कि इस प्रेस वार्ता में सोनी सोरी के साथ-साथ संदिग्ध अर्बन नक्सल हिमांशु कुमार, नंदिनी सुंदर, कॉलिन गोंजाल्विस समेत अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी मांग थी कि बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन को रोका जाए।


सिर्फ इतना ही नहीं, आज शाम (26 मार्च, 2025) को दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हार्डकोर कम्युनिस्ट समूहों द्वारा एक कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके पोस्टर में 'बस्तर के ग्रामीणों की फ़ोटो' लगाकर दावा किया गया है कि बस्तर में पिछले 14 महीने में 400 से अधिक लोगों को मारा गया है।


Representative Image

जेएनयू के इस कार्यक्रम में भी कम्युनिस्ट समूह वक्ता के रूप में आमंत्रित है, जिसमें हिमांशु कुमार जैसे संदिग्ध अर्बन नक्सल भी शामिल हैं। जेनएयू में हो रहे कार्यक्रम का मुद्दा भी यही है कि किसी तरह बस्तर में फोर्स की कार्रवाई को रोका जाए। फोर्स के द्वारा स्थापित किए जा रहे सुरक्षा बलों के कैंप को रोका जाए और नक्सलियों के एनकाउंटर को बंद किया जाए।


इस कार्यक्रम के अलावा कई ऐसे समूह हैं जो लगातार फोर्स के ऑपरेशन के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। हार्डकोर माओवादी संगठन 'भगत सिंह छात्र एकता मंच' जैसे संगठन खुलेआम सोशल मीडिया में नक्सल समर्थन पोस्ट कर रहे हैं, साथ ही ऑपरेशन कगार रोकने के लिए मुहिम चला रहे हैं।


Representative Image

वहीं आंध्र प्रदेश की कुछ संस्थाओं ने भी इसके लिए मांग की है कि 'ऑपरेशन कगार' को रोका जाए। 'आदिवासी हक्कुला संगीभव वेदिका', 'विरासम', आंध्रप्रदेश सिविल लिबर्टीज कमेटी' जैसी संस्थाओं ने नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन को रोकने की मांग की है। इसके अलावा देश-विदेश से भी अन्य संस्थाओं को भी इस मुहिम में शामिल किया है, जिसके तहत नक्सलियों का पक्ष रखने वाले समूह एक-एक कर उजागर हो रहे हैं।


Representative Image

यह विचार करने का विषय है कि नक्सली खुद कह रहे हैं कि फोर्स के ऑपरेशन के कारण उनका किसी भी जगह छिपना कठिन हो गया है। उनके सुरक्षित ठिकाने अब असुरक्षित हो गए हैं। पुलिस कैम्प के कारण माओवादी प्रभाव के क्षेत्रों में अब उनकी पकड़ खत्म हो गई है। सच यही है कि इसी पकड़ को दोबारा स्थापित करने के लिए 'अर्बन नक्सली' हाथ पैर मार रहे हैं।


इन अर्बन नक्सल समूहों ने जिस तरह सलवा जुडूम और ऑपरेशन ग्रीन हंट को बंद करवाया था, और नक्सलियों को "फ्री हैंड" दिलवाया था, ठीक वैसा ही अभी भी करना चाह रहे हैं, लेकिन अब यह सम्भव होता नहीं दिख रहा है।