बस्तर : सुकमा में फोर्स ने 10 माओवादियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

जिले के कोंटा क्षेत्र स्थित भेज्जी के अंदरूनी जंगलों में हुई इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से 10 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, हालांकि फोर्स द्वारा सर्चिंग अभी भी जारी है।

The Narrative World    22-Nov-2024   
Total Views |

Representative Image
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खात्मे को लेकर आक्रामक अभियान अभी भी जारी है
, जिसके परिणामस्वरूप आज (22 नवंबर, 2024) सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है।


फोर्स ने माओवादियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए बस्तर के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 10 माओवादियों को मार गिराया है।


जिले के कोंटा क्षेत्र स्थित भेज्जी के अंदरूनी जंगलों में हुई इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से 10 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, हालांकि फोर्स द्वारा सर्चिंग अभी भी जारी है। पुलिस महानिरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ स्थल से कुछ आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।


सुकमा में हुई इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि ओडिशा से कुछ माओवादी बस्तर की ओर घुसे हैं और सुकमा के जंगलों में मौजूद हैं। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के जंगलों में घुसे माओवादियों को घेरने के लिए रणनीति बनानी शुरू की और अपनी टीम को तैयार किया।


जिला डीआरजी की टीम ने सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ एक संयुक्त टीम बनाई और फिर भेज्जी क्षेत्र के भीतर कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान के लिए निकले।


इन्हीं क्षेत्रों में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान ही फोर्स का मुकाबला माओवादियों से हुआ, जिसमें वहां पहले से मौजूद माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।


अंदरूनी जंगलों में सर्च अभियान पर निकले जवानों पर हुई फायरिंग का जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने भी माओवादियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई।


कुछ घंटों तक चली इस मुठभेड़ में माओवादी एक के बाद एक ढेर होते गए, जिसके चलते माओवादी आतंकी जंगल एवं पहाड़ी की आड़ लेकर भागने की कोशिश करने लगे।


हालांकि सुरक्षाबल के जवानों ने स्थिति को भांपते हुए माओवादियों पर आक्रामक कार्रवाई जारी रखी और मुठभेड़ में 10 माओवादियों को ढेर कर दिया।


पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 10 माओवादियों के शव के साथ-साथ एके-47, इंसास और एसएलआर जैसे हथियार भी बरामद किए हैं।


जिला पुलिस अधीक्षक ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। उनका कहना है कि जवान जब सर्चिंग से लौटेंगे तो पूरी जानकारी साझा की जाएगी।


वहीं सूत्रों के द्वारा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फोर्स ने जिन माओवादियों को ढेर किया है उसमें माओवादी आतंकी संगठन के किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादी भी शामिल हो सकते हैं।


वहीं सुरक्षाबलों को मिली इस सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि "अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। बस्तर में विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"