छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए बलवे के पीछे क्या कांग्रेस का हाथ ?

14 Jun 2024 09:25:55

Representative Image

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शन के बाद कई सारे प्रश्न उठना लाजिमी है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में इस तरह की हिंसा पहली बार हुई है। प्रदर्शनकारियों ने बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की और शहर में भी उत्पात मचाया।


खबरें लिखीं गयी कि सतनामी समाज ने बलौदाबाजार में बलवा कर दिया। लेकिन छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोग जानते हैं कि सतनामी समाज के अनुयायी अमनपसंद हैं। ऐसे में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले गुरु घासीदास जी के अनुयायी क्या इतनी हिंसा कर सकते हैं? या इस हिंसा की पटकथा कहीं और लिखी गयी और सतनामी समाज के भोले-भाले युवाओं को जानबूझकर उकसाया गया? सतनामी समाज के लोगो की आड़ में पूर्वनियोजित हिंसा में पेट्रोल बम लेकर कौन लोग पहुंचे थे? 24 घण्टे बीतते बीतते सारे प्रश्नों के उत्तर सामने आने लगे।


सतनामी समाज के सबसे बड़े धर्मस्थल गिरौदपुरी स्थित अमृत गुफा में 15-16 मई को किसी असामाजिक तत्व ने जैतखंम्भ को तोड़ दिया। जैतखंभ सतनामी समाज की आस्था का मुख्य केंद्र होता है, जैतखंम्भ का अर्थ इतना ही है कि एक चबूतरे पर श्वेत ध्वज। इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है। जैतखंम्भ लाखों लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है।


इसके बाद से ही सतनामी समाज कार्रवाई की मांग कर रहा था। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की। लेकिन सतनामी समाज इससे संतुष्ट नहीं हुआ और इसी बात का फायदा उठाया कांग्रेस ने।


कांग्रेस की मौकापरस्ती में उसके साथ भीम आर्मी भी गलबहियां करने आ गयी, और उसके बाद जो हुआ, वो सबके सामने है। बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में शांतिपूर्ण धरने के नाम पर कांग्रेस नेताओं ने भीड़ इकट्ठी की। भीड़ को उकसाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा गया। भीड़ में उपद्रवियों को शामिल किया गया। जिनका उद्देश्य सतनामी समाज की आड़ में अशांति फैलाना था।


“घटना के बाद राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने मीडिया से बैठकर उपद्रवियों से सम्बंधित कई सबूत मीडिया के सामने रखे। वर्तमान सरकार में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सतनामी समाज से ही आते हैं। वे बताते हैं कि प्रदर्शन में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और कविता प्राणलहरे समेत कांग्रेस के नेता शामिल हुए। उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आगजनी और लूट की घटना को बढ़ावा दिया। यह घटना कांग्रेस की सोची-समझी साजिश का नतीजा है। विष्णुदेव साय सरकार को बदनाम करने की नापाक कोशिश की गई।”


दयालदास बघेल जो कह रहे हैं, उनकी बात में सत्यता है, क्योंकि घटनास्थल से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें कांग्रेस नेताओं को साफ देखा जा सकता है। ऐसे में कांग्रेस से ये प्रश्न पूछा जाना चाहिए देवेंद्र यादव जैसे नेता सतनामी समाज के आंदोलन में क्या करने पहुंचे थे? ये सामाजिक आंदोलन था या कांग्रेस का राजनीतिक आंदोलन?


दूसरी बात, भीम आर्मी जैसी समाज को तोड़ने वाली विचारधारा की जगह छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश कभी नहीं रही। छत्तीसगढ़ के लोग भोले भाले, शांतिप्रिय, सामाजिक सद्भाव रखने वाले और प्रेम से भरे हुए हैं। यहां कभी जाति, धर्म, समाज के नाम पर दंगे नहीं हुए। भीम आर्मी की स्वीकार्यता छत्तीसगढ़ में कितनी है, ये अभी हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव से पता लगाई जा सकती है।


जांजगीर चाम्पा संसदीय सीट से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी दीपक कुमार बुरी तरह हारे। जांजगीर चाम्पा में भाजपा की कमलेश जांगड़े कांग्रेस के शिव डहरिया को पराजित करके जीतीं। जब ये राजनीतिक अप्रोच नहीं बना पाए तो समाज को हिंसा की आग में झोंकने को उतारू हो गए।


खुद कांग्रेस सतनामी बहुल जांजगीर चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ की 10 लोकसभा सीटों में बुरी तरह हारी है। उससे पहले विधानसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था। छत्तीसगढ़ को हाथ से जाता देख कांग्रेस क्या छत्तीसगढ़ को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है? ये तथ्य जगजाहिर है कि बलौदाबाजार में एकत्रित भीड़ में कांग्रेस के कई छोटे बड़े नेता व कार्यकर्ता नज़र आ रहे हैं। अब कांग्रेस इस बात से पल्ला नहीं झाड़ सकती।


एक बात और यहां रेखांकित करने जरूरी है कि समाज के लोग तो प्रशासन से शांतिपूर्ण धरने की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ कथित भीम आर्मी के षड्यंकर्ता सोशल मीडिया में जो पर्चे शेयर कर रहे थे, उसमें कलेक्टर कार्यालय व एसपी कार्यालय घेराव की बातें लिखी हुई थीं। भाषा भी भड़काउ थी। इसका मतलब साफ है कि इनके दिलो-दिमाग में हिंसा फैलाने की योजना पूर्व सुनियोजित थी।

Representative Image


अभी भी भीम आर्मी के सोशल मीडिया पेज पर भड़काउ बातें पोस्ट की जा रही हैं। पूरे छत्तीसगढ़ को आग लगाने की बात की जा रही है। इनके इरादे पूरी तरह राजनीतिक हैं क्योंकि ये दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ जीतने की भी उन्माद भरे स्टेटमेंट अपलोड कर रहे हैं। ये किसी भी समाज से कोई मतलब नहीं है, ये हिंसा की आग भड़काकर केवल राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं।


उधर, विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पथराव होने के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत 16 जून तक बलौदाबाजार शहर में चार या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। घटना के सिलसिले में अब तक आगजनी करने वाले 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


कुछ लोगों ने सतनामी समाज को बदनाम करने के लिए आगजनी, लूट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध किए, जो निंदनीय है। सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। असामाजिक तत्वों ने करीब 150 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। करीब 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए और मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की गई। आम लोगों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। संपत्ति की रजिस्ट्री कराने बलौदाबाजार रजिस्ट्री अधिकारी के पास आए लोगों से लाखों रुपए भी लूट लिए गए।

Representative Image


सबसे बड़ी बात यह है कि सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का सबसे मजबूत वर्ग है। चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो या सामाजिक, इस वर्ग का छत्तीसगढ़ में खासा प्रभाव है। सरकार किसी की बने, पर इस वर्ग को प्रमुखता से स्थान मिलता है। गुरु घासीदास जी को सारा छत्तीसगढ़ मानता है। उनके उच्चतम आदर्शों की बात सतनामियों के साथ साथ हर समाज में उल्लेखनीय रूप से की जाती है।


सतनामी कोई जाति नहीं है, बल्कि गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलने वाला हरेक व्यक्ति सतनामी ही है। गुरु घासीदास की 18 दिसम्बर को मनाई जाने वाली जयंती छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पर्व होता है, जब मुख्यमंत्री से लेकर पूरी सरकार और पूरा विपक्ष भी प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं।


कहने का आशय यह कि राजनीतिक/सामाजिक रूप से इतने सुदृढ समाज को क्या कभी अपनी बात मनवाने के लिए हिंसा का सहारा लेने की जरूरत है?


“जिस समाज की स्वीकार्यता छत्तीसगढ़ में इतनी व्यापक है,उसको क्या सरकारी सम्पत्तियों को आग लगाने की जरूरत है? अब सतनामी समाज के वरिष्ठजनों को इस बात का मंथन तो करना ही होगा कि वे राजनीतिक स्वार्थ की बलि कैसे चढ़ गए? कैसे कोई राजनीतिक दल उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बदनामी का सबब कैसे बन गया? कैसे इतना शक्तिशाली समाज कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन गया? क्यों भीम आर्मी जैसी उधार की विचारधारा को घुन की तरह अपनी महान संत संस्कृति में घुसने का अवसर दिया जा रहा है? क्या छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज में प्रतिनिधित्व करने वालों की कमी हो गईं है, जो चंद्रशेखर आज़ाद जैसे लोग अपने आपको छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के नेता के रूप में प्रतिस्थापित करने की जुगाड़ लगाने लगे हैं।”


छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का गौरवशाली इतिहास है, उन्होंने संघर्ष भी खुद के दम पर किया है और उपलब्धियां भी खुद के बलबूते हासिल की हैं। अब समय आ गया है कि अपनी शक्ति दूसरे के हाथों इस्तेमाल होने से बचाने का। अपना नेता खुद बनने का। सतनामी समाज के वरिष्ठजनों को आगे आकर नई पीढ़ी यानी युवाओं का मार्गदर्शन करना होगा। नहीं उनकी भावनाओं का दोहन गलत लोग कर जाएंगे।


बलौदाबाजार की घटना से सबक लेकर ये आत्ममंथन व चिंतन करने का समय है। याद रखिये ये मिनीमाता की भी विरासत है, इसे मिट्टी में मिलने से बचाना होगा। पलटकर अपनी जड़ों की तरफ देखिए। किसी के हाथ का खिलौना मत बनिये। जय सतनाम।


लेख


प्रियंका कौशल

स्थानीय संपादक

भारत एक्सप्रेस

Powered By Sangraha 9.0