नियद नेल्लानार ने कराया नक्सल विचार से मुक्त : माओवादी बच्चों को पढ़ाते थे 'नक्सल क्रांति', खुद को बताते थे 'क्रांतिकारी'

04 Feb 2025 17:05:06

Representative Image
माओवादियों का आतंक बस्तर क्षेत्र में कैसा है
, यदि ये आपको देखना है तो कभी किसी बस्तरवासी से ही कहिएगा कि जगरगुंडा जाना है। इसकी संभावना सबसे अधिक है कि बस्तर के शहरी क्षेत्र में रहने वाला वो व्यक्ति जगरगुंडा जाने के नाम से ही दूरी बना लेगा। कमोबेश यही स्थिति थी आज से 10 वर्ष पहले तक, और हम 10 वर्ष क्यों कहे, केवल 5 वर्ष पहले तक भी इस क्षेत्र के लिए यही स्थिति बनी हुई थी।


दरअसल जगरगुंडा वह क्षेत्र है, जिसे माओवादियों की उप-राजधानी कहा जाता रहा है, जहां पापाराव, हिड़मा, देवा, जगदीश, विनोद जैसे शीर्ष माओवादियों का वर्चस्व रहा। स्थिति ऐसी हो गई कि इस पूरे क्षेत्र में माओवादी आतंकियों का शासन स्थापित हो गया, एक समानांतर शासन। माओवादी आतंकियों का अपना राज, अपना स्कूल, अपनी अदालत और आतंक का साया।


Representative Image

दरअसल सुकमा जिले के अंदर आने वाला जगरगुंडा बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले सीमा पर स्थित एक गांव है, जो दो दशकों से 'किलेबंदी' में जी रहा है। इस किलेबंदी के बाहर समीप में एक गांव है करकनगुड़ा, जो सुरपनगुड़ा ग्राम पंचायत के भीतर आता है।


इस गांव में सितंबर 2024 में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में फोर्स को भारी पड़ता देख, माओवादी भाग निकले थे। लेकिन इस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए थे। माओवादियों के मारे जाने के बाद, उनके ठिकाने से फोर्स ने बड़ी संख्या में हथियार एवं अन्य सामान बरामद किए थे।


फोर्स को ये सफलता इस क्षेत्र में एक के बाद एक नए कैंप स्थापित करने के कारण मिली थी, क्योंकि इस क्षेत्र के आसपास लगभग 8 कैंप स्थापित किए गए हैं, जो जगरगुंडा को माओवादियों के कब्जे से मुक्त कराने का काम कर रहे हैं।


Representative Image

इस बीच सितंबर में हुए मुठभेड़ के बाद जब फोर्स की टीम दोबारा इस क्षेत्र में सर्च अभियान के लिए आई तब उन्हें कुछ ऐसा मिला जो माओवादियों की प्रोपेगेंडा मशीनरी को भी उजागर कर रहा था।


जैसा कि हम इस बात का उल्लेख किया ही कि जगरगुंडा के इस पूरे क्षेत्र से माओवादियों ने शासकीय तंत्र को पीछे धकेल दिया था, तो इसका परिणाम यह हुआ कि यहां माओवादियों का तंत्र चलने लगा।


Representative Image

यहाँ स्कूल भी माओवादियों के लगाए जाते थे, जहां माओवादी विचार की शिक्षा दी जाती थी और फोर्स ने अपने अभियान के दौरान उसी माओवादी स्कूल में पढ़ाए जाने वाली कुछ पुस्तकों को बरामद किया था, जो माओवादी प्रोपेगेंडा मशीनरी का हिस्सा थे।


यहां से बरामद एक पुस्तक पर विषय लिखा हुआ था 'सामाजिक विज्ञान', जो कक्षा 5वीं के लिए लिखी गई थी। वर्ष 2019 का यह अंक माओवादी आतंकी संगठन के 'दंडकारण्य विद्या विभाग' द्वारा प्रकाशित किया गया था।


Representative Image

सामाजिक विज्ञान की इस पुस्तक के पाठ्यक्रम में कई ऐसे अध्याय दिखे जो स्पष्ट रूप से माओवादी आतंकियों के विचारों का प्रचार-प्रसार करने हेतु बनाये गए थे। गोंडी बोली में लिखे गए इस पुस्तक के कुछ अध्यायों का नाम है 'डोंगी आजादी दिवस', 'नक्सलबाड़ी किसान संघर्ष', मनवा क्रांतिकारी जनताना सरकार', 'छत्तीसगढ़ ता वीर सपूत' आदि।


इन शीर्षकों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस्तर के सघन वन्य क्षेत्रों के भीतर माओवादियों के प्रभावी क्षेत्रों में स्थानीय जनजातीय बच्चों को क्या पढ़ाया जा रहा है।


Representative Image

बच्चों के बालमन में ही 'माओवादी क्रांतिकारी हैं', 'नक्सलवाद क्रांति है', 'शासन-प्रशासन दुश्मन है' और तो और 'पुलिस असली शत्रु है वहीं नक्सली उनकी सुरक्षा करते हैं', जैसे भाव डाले जा रहे हैं।


उपरोक्त अध्याय तो 5वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में डाले गए, लेकिन माओवादियों के उस स्कूल से एक पत्रिका भी बरामद हुई, जिसका नाम है 'झंकार' माओवादियों का फ्रंटल संगठन 'दंडकारण्य चेतना नाट्य मंच' द्वारा प्रकाशित इस पत्रिका में विभिन्न विषय देखें जा सकते हैं, जो माओवादी विचारधारा को प्रचारित करते हैं।


Representative Image

विषय सूची के क्रमांक 2 का शीर्षक है 'सूरता', अर्थात याद करना, स्मरण करना। इस चैप्टर में माओवादियों ने खूंखार माओवादी आतंकी 'विजय' का ज़िक्र किया है, जिसका 'दंडकारण्य संघर्ष' से पुराना नाता भी बताया गया है।


“इस तरह की पत्रिकाएं और पुस्तकें माओवादियों के 'कब्जे वाले' क्षेत्रों में चल रहे माओवादी स्कूलों में बीते दो दशकों से पढ़ाएं जा रहे हैं। इसका असर यह हुआ कि स्थानीय युवा जो इस काल में ही पले-बढ़े, उन्हें माओवादी विचार ही 'क्रांतिकारी' लगने लगा। उन तक ना शासकीय सुविधाएं पहुँच पाई, ना ही उन तक शासकीय तंत्र पहुंच पाया, सच कहें तो उन तक भारत का लोकतंत्र और गणतंत्र भी नहीं पहुंच पाया। उन तक पहुंचा तो केवल और केवल कम्युनिस्ट आतंकियों का माओतंत्र। इन्हीं कारणों के चलते माओवादियों ने 'ब्रेनवाश' किए गए इन जनजातीय युवाओं को अपने संगठन में भर्ती कराया और फिर उन्हें भी लगा दिया अपने इस पैशाचिक विचार के आतंकवाद में।”


लेकिन अब स्थितियां बदल रही है। जैसे कि हम जानते हैं कि जवानों ने इन क्षेत्रों में 8 कैंप स्थापित किए हैं, जिसके चलते अब यहां तक सड़क, पानी और बिजली पहुंच रही है। कैम्पों के आने से शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाएं भी आ रही हैं। शासन के नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) योजना के कारण अब गांव के बच्चे माओवादी विचार से मुक्त होने की राह पर हैं।


Representative Image

दरअसल नियद नेल्लानार एक ऐसी योजना है जिसके तहत माओवादी आतंक से प्रभावित सुरक्षा कैंप के 5 किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। अनाज, चिकित्सा, शिक्षा, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, कौशल विकास, वनाधिकार पट्टा, मोबाइल टॉवर, बिजली समेत तमाम ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनसे स्थानीय जनजातियों का सीधा जुड़ाव मुख्यधारा से हो रहा है।


Representative Image

माओवादियों के पैशाचिक विचार से आतंकित ग्रामीणों ने भी शासन की योजनाओं को दोनों हाथों से स्वीकार किया है, यही कारण है कि अब इन क्षेत्रों में लगे कैम्प को लेकर ग्रामीणों में भी कोई विरोध नहीं है, बल्कि ग्रामीण अब उत्साह के साथ इनका उपयोग कर रहे हैं।


हालांकि यह समझना आवश्यक है कि कम्युनिस्ट आतंकियों के इस माओवादी विचार ने बस्तर के भीतर स्थित एक बड़े व्यापारिक केंद्र को किस तरह से उजाड़ कर रख दिया था। हिंसा और आतंक के साये में ग्रामीणों को जीने के लिए मजबूर होना पड़ा था और तो और बच्चों का भविष्य अंधकार में डालकर उन्हें माओवादी विचार के अनुरूप ढाला जा रहा था, ताकि उनका उपयोग माओवादी संगठन में किया जा सके।


ये सब वही माओवादी कर रहे थे, जो जल, जंगल, जमीन को बचाकर स्थानीय जनजातियों को अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ने का दावा करते हैं।

Powered By Sangraha 9.0